उन्हें जहर देकर मारा गया… जुबिन गर्ग Death Case में आया नया मोड़ा, असम CM ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Zubin Garg Death Case: देश के मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग की मौत मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। जिसने सभी को हैरान कर दिया है। सिंगापुर में हुई उनकी संदिग्ध मौत की गुत्थी सुलझा रही सीआईजी ने अपनी जांच में बड़ा खुलासा किया है। जिसके मुताबिक जुबिन गर्ग की मौत हादसे से नहीं बल्कि सुनियोजित तरीके से की गई है।

उन्हें जहर देकर मारा गया

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने एक पत्रकार वार्ता करके खुद इस बात की जानकारी दी है। सीएम हिमंता ने कहा कि सीआईडी रिपोर्ट कि माने तो जुबिन गर्ग की मौत (Zubin Garg Death Case) एक हादसा नहीं थी बल्कि उन्हें जहर देकर मारा गया है। सीआईडी रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी मौत पैसों के लेन देन और पेशवर जलन की वजह से की गई है।

READ MORE: ये तो बवाल न्यूज है… कल बॉर्डर 2 के मेकर्स करेंगे बड़ा धमाका, जानकर खुशी से झूम उठेंगे सनी और वरूण के फैंस

फिलहाल जांच एंजेसी इस पूरे मामले में संलिप्त लोगों के संबंध में छानबीन कर रही है। सीएम हिमंता के इस खुलासे ने सिंगर के चाहने वालों को तगड़ा (Zubin Garg Death Case) झटका दिया है। अब सोशल मीडिया में #JusticeForZubeenGarg ट्रेंड कर रहा है। फैंस दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे है।

READ MORE: उसने 500 जिंदगियां खराब की… पवन सिंह ने खेसारी को दिया करारा जवाब, कहा- पहले खुद क्या है वो…

इन लोगों को किया गया अरेस्ट

सिद्धार्थ शर्मा, जुबिन के निजी मैनेजर
श्याम कानू महंता, कार्यक्रम आयोजक
शेखर ज्योति गोस्वामी, बैंडमेट
अमृत प्रीतम, सह-गायक
एक होटल स्टाफ सदस्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *