घोर कलयुग! भांजे के प्यार में फिसली दो बच्चों की मां, प्रेमी के लिए छोड़ दिया घर-परिवार

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से रिश्तों को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मामी अपने से 15 साल छोटे भांजे के इश्क में गिरफ्तार हो गई। घर परिवार और लोक लाज का चिंता छोड़ महिला भांजे की दीवानी हो गई और दिन भर उसके साथ अय्याशी करने लगी। जब लड़के ने मामी से अलग होने की बात कही तो महिला बुरी तरह टूट गई और उसने अपनी नस काट ली।

15 साल छोटे भांजे से हुआ प्यार

बताया जा रहा है कि सीतापुर में पूजा नाम की महिला का अपने से 15 साल छोटे आलोक मिश्रा के साथ अफेयर शुरू हो गया। धीरे-धीरे दोनों का प्यार इस कदर बढ़ा कि भांजा मामी को लेकर फरार हो गया। दो बच्चों की मां पूजा आलोक के साथ 7 महीने तक बरेली में रही लेकिन अब आलोक ने महिला को छोड़ने की बात कही तो बखेड़ा हो गया।

READ MORE: Happy Birthday सनी देओल, 80 के दशक के सबसे सफल हीरो, इनके सामने SRK और सलमान भी फेल

पुलिस थाने में काट ली नस

मामला पुलिस चौकी तक पहुंच गया पूजा अपने प्रेमी आलोक को मनाते रही लेकिन वह रिश्ता खत्म करने की बात पर अड़ गया। जिसके बाद महिला ने चौकी मे हीं अपनी कलाई की नस काट ली। यह देख सभी के होश उड़ गए। आनन फानन में महिला को अस्पताल में एडमिट किया गया। जहां उसका इलाज जारी है।

READ MORE: 68 की उम्र का ये हीरो मचा रहा गदर, आने वाली है ऐसी फिल्में कि पुष्पा और रॉकी भाई भी शरमा जाए

पुलिस ने मिली जानकारी के मुताबिक पूजा के पति ललित ने काम मे हाथ बंटाने को भांजा गांव से बुलाया था। ललित अपने काम पर जाता और उसके बाद आलोक व पूजा दिन भर अय्याशी करते। जब इस बात की भनक ललित को लगी तो घर में खूब हंगामा हुआ और उसने भांजे को भगा दिया। मगर 2 बच्चो की माँ पूजा का मन युवा आलोक पर आ गया था। दोनों घर से भाग गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *