‘जंगलराज का अब सफाया हो चुका है…’, सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा जमकर निशाना, कहा- बिहार किसी के बाप की बपौती नहीं

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव का बिगल बज चुका है। कांग्रेस, भाजपा, राजद और जेडयू जनता को अपने पाले में लाने का प्रयास कर रहे है। इसी बीच यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने NDA ने बिहार को कलंक से मुक्त किया। जंगलराज का अब सफाया हो चुका है। पारदर्शी चुनाव से विपक्ष परेशान है। बिहार किसी के बाप की बपौती नहीं है। बिहार में मां जानकी का मंदिर बन रहा है। आज हर क्षेत्र में बिहार आगे बढ़ रहा है।

गरीबों और नागरिकों के अधिकार पर डकैती

सीएम योगी ने कहा कि बिहार में में विकास की इस नई प्रतिस्पर्धा को बाधित करने के लिए राजद, कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों, INDI गठबंधन ने फिर से शरारत शुरू की है और वह है ‘विकास बनाम गुर्गे’ की बहस… यहां पर राजद और कांग्रेस ने गुर्गे को लेकर एक नई बहस (Bihar Election 2025) शुरू कर दी है… क्या उन्हें फर्जी मतदान करने का अधिकार दिया जाना चाहिए? क्या यहां पर विदेशी घुसपैठियों को आकर बिहार के दलितों, गरीबों और नागरिकों के अधिकार पर डकैती करने की छूट देनी चाहिए?

विपक्ष पर साधा जमकर निशाना

सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस फर्जी मतदान करवाने की अपनी इस चेष्टा को पूरा करना चाहते हैं। हर मतदाता को अपनी पहचान दी गई (Bihar Election 2025) है और पहचान पत्र दिखाकर ही वह मतदान में भागीदारी बढ़ सकता है। NDA की सरकार उसका समर्थन कर रही है लेकिन कांग्रेस, राजद और उनके सहयोगी दल कहते हैं कि फर्जी मतदान होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *