Coolie Vs War 2: ऋतिक रोशन और रजनीकांत की लड़ाई, कौन सी फिल्म पड़ेगी भारी

Coolie Vs War 2: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की नई फिल्म कुली का धमाकेदार ट्रेलर आ चुका है। चारों तरफ से इस फिल्म का ट्रेलर को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। फैंस काफी बेसब्री से 15 अगस्त का इंतजार कर रहे हैं।‌ रिलीज के साथ यह फिल्म धमाका मचाने वाली है।

लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है

Coolie Vs War 20: रनीकांत की एक्शन फिल्म को विक्रम फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है। लोकेश की फिल्म में फूल वायलेंस और जबरदस्त एक्शन सींस होते हैं। ‌ कुली के ट्रेलर में भी भरपूर मारधाड़ और जबर्दस्त ऐक्शन सीक्वेंस देखने को मिल रहे हैं। रजनीकांत की स्कूलों को भारी भरकम बाजार के साथ बनाया गया है। लोकेश कानगराज ने इस फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए 50 करोड़ की फीस ली है।

Coolie Vs War 2: इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार नागार्जुन खलनायक की भूमिका में है। चैलेंजिंग स्टार उपेंद्र और आमिर खान इस फिल्म काहिस्सा है। सत्यराज और श्रुति हसन का इस फिल्म में अहम रोल है। रजनीकांत की फिल्म का टक्कर रितिक रोशन की वार 2 के साथ होने जा रहा है। दोनों ही फिल्मों को ढाई सौ करोड़ के ज्यादा बजट के साथ बनाया गया है। अब देखने वाली बात होगी जब यह पिक्चर रिलीज होगी तो उसे कैसा रिस्पांस मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *