सही में यकीन नहीं होता… पहले ही दिन आयुष्मान खुराना की Thama ने मचाया तहलका, कमाई जानकर खुशी से झूम उठोगे

Thama Box Office Collection: लंबे इंतजार के बाद फाइनली आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की मच अवेटेड फिल्म थामा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैा इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे टाइम से कर रहे थे। थामा फिल्म के ट्रेलर ने लोगों को निराशा किया था लेकिन फिल्म ने लोगों को खूब भा रही है। जिसका अंदाजा आप फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन देखकर लगा सकता है।

कांतारा को दे रही कड़ी टक्कर

कांतार चैप्टर वन और एक दीवाने की दीवानियत को टक्कर देते हुए थामा ने अपने पहले दिन ही तहलका मचा दिया है। 150 करोड़ के भारी भरकम बजट के साथ बनी थामा ने पहले दिन 25.10 करोड़ की ओपनिंग ली है। थामा ने कलेक्शन लाजवाब है क्यों कि इसको कांतारा चैप्टर वन और एक दीवाने की… से कड़ी टक्कर मिल रही है। Aditya Sarpotdar का डायरेक्शन लोगों को खूब पसंंद आ रही है।

READ MORE: बाप रे! Farzi Season 2 के लिए Shahid Kapoor को मिली अब तक की सबसे तगड़ी फीस? जानकर दिमाग घूम जाएगा

थामा में आयुष्मान खुराना बैताल का रोल प्ले कर रहे है। इस फिल्म में उनकी जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ जमी है। दोनों की केमेस्ट्री ठीक ठाक है। पहला हॉफ लोगों को बोर करता है लेकिन दूसरा हॉफ सारे गिले शिकवे दूर कर देता है। अभिषेक बनर्जी का कैमियों आपको हंसाता है। वहीं वरूण धवन की एंट्री इस फिल्म को पूरी तरह से पैसा वसूल बनाने काम करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *