Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। रिपोर्ट में एजेंसी ने साफ कहा है कि सुशांत की मौत आत्महत्या का मामला है और जांच के दौरान हत्या या किसी साजिश का कोई ठोस सबूत नहीं मिला। इसके साथ ही, सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया है।
CBI की रिपोर्ट में क्या है
सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को आत्महत्या की थी, इसमें किसी के द्वारा दबाव या उकसावे (Sushant Singh Rajput Death Case) के प्रमाण नहीं मिले।रिया चक्रवर्ती द्वारा सुशांत के पैसों का दुरुपयोग या वित्तीय गड़बड़ी का भी कोई सबूत नहीं मिला।
READ MORE: क्या जेल जाएंगे श्रेयस तलपड़े? बॉलीवुड एक्टर के खिलाफ केस दर्ज, करोड़ों की ठगी मामले में फंसे
क्लोजर रिपोर्ट में आगे बताया गया कि 8 जून 2020 के बाद रिया और सुशांत के बीच कोई प्रत्यक्ष संपर्क नहीं हुआ था। एक्टर ने अपने करीबी लोगों से कहा था कि रिया उनके “परिवार का (Sushant Singh Rajput Death Case) हिस्सा” हैं। मेडिकल, डिजिटल और फॉरेंसिक जांच के बाद भी किसी बाहरी साजिश या हत्या की पुष्टि नहीं हो पाई।
