इसे बनाया क्यों…? अजय की सुपरहिट फिल्म का खराब सीक्वल, Son of Sardaar 2 देखकर फिल्म देखना छोडे़ दोगे

Son of Sardaar 2 Movie Review: अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म सन ऑफ सरदार 2 सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई है। फिल्म को क्रिटिक्स कि ओर से मिक्स रिस्पांस मिल रहा है। कोई इसे जल्दबाजी बनाई गई फिल्म कह रहा है, तो कोई अजय को एक्टिं से सन्यास लेने की सलाह दे रहा है। एक सुपरहिट फिल्म का सीक्वल होने के बावजूद यह फिल्म फैंस को अपने ओर खींचने में स्ट्रगल कर रही है।

कहानी लोगों कर रही बोर

Son of Sardaar 2 Movie Review:सन ऑफ सरदार 2 की कहानी लोगों को कुछ खास पच नहीं रही है। मृणाल ठाकुर और अजय की फ्रेश जोड़ी भी दर्शकों को बोर कर रही है। फिल्म के कई संवाद को लोग क्रिंज बता रहे है। वहीं कुछ लोगों को कहना है कि अजय सिर्फ पैसा छापने के लिए इसका दूसरा पार्ट ला रहे है। क्यों कि उनकी वाली लगभग आधा दर्जन फिल्में किसी न किसी सुपरहिट फिल्म का दूसरा पार्ट है।

संजू बाबा को करेंगे मिस

Son of Sardaar 2 Movie Review: सन ऑफ सरदार 2 का डायरेक्शन पंजाबी फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। अजय के साथ फिल्म में मृणाल ठाकुर और नीरू बाजवा जैसी हीरोईन दिखाई दे रही है। संजय दत्त की जगह फिल्म में रवकिशन को कास्ट किया गया है, वो फिल्म में अच्छे तो लगते है लेकिन संजू बाबा जैसे कमाल नहीं कर पाते है। बाकि के स्टार कास्ट आते जाते है।

देखें या ना देखें

Son of Sardaar 2 Movie Review: कुल मिलाकर सन ऑफ सरदार 2 एक ऐसी फिल्म है। जिसे न तो आप अच्छा बोल सकते है और न ही बुरा… अजय की ये फिल्म एक अध पक्की खिड़की की तरह है। जिसे न तो उगला जा सकता और न नहीं निगला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *