मनोरंजन। साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण इन दोनों अपनी फिल्म हरी हरा वीर मल्लू को लेकर चर्चा में है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर आया था। जिसे फैंस की ओर से मिक्स से रिस्पांस मिल रहा है। इस फिल्म को ढाई सौ करोड़ के भारी भरकम बजट के साथ बनाया गया है।
बॉबी देओल से लेंगे टक्कर
फिल्म के ट्रेलर में पवन कल्याण के अलावा बॉबी देओल निधि अग्रवाल जैसे सितारे भी दिखाई दे रहा है। यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है। जिसे औरंगजेब के एरा में सेटअप किया गया है। बॉबी स्कूल में औरंगजेब का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में कई सारे धुआंधार एक्शन सीक्वेंस भी देखने को मिल रहे हैं।
Read More: रणवीर को कच्चा चबा जाएंगे एक्टर, Dhurandhar का टीजर देखकर पागल हो जाओगे
पवन कल्याण की ये मेगा बजट पैन इंडिया फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघर में तमिल तेलुगू मलयाली के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म का क्लैस अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 के साथ होने वाली है। देखने वाली बात होगी पवन कल्याण की यह फिल्म हिंदी मार्केट में कितना धमाल मचाती है।