मैं जब विलेन बनता हूं न तो… इस दुबले पतले लड़के ने कैसे बच्चन की कुर्सी हिला दी, सलमान और अजय अक्षय भी हुए फेल

Haapy Birthday Shahrukh Khan: सुपरस्टार शाहरुख खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। साल 1991 की फिल्म दीवाना से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख ने हिंदी सिनेमा की एक से बढ़कर एक iconic फिल्मों में काम किया। जिसमें परदेश, दिल से, डर, बाजीगर और अंजाम जैसे फिल्मों के नाम शामिल है।

नेगेटिव रोल में सबको खा गए

आज इंडिया के सबसे बड़े रोमांस किंग कहे जाने वाले शाहरुख ने फिल्मों ने नेगेटिव शेड से आगाज किया। डर, दीवाना, अंजाम और बाजीगर वो फिल्में रही। जिसमें शाहरुख ने ग्रे और नेगेटिव किरदार निभाए जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया। इन फिल्मों ( Haapy Birthday Shahrukh Khan) के जरिए ही शाहरुख को न्यूट्रियल ऑडियंस के बीच पापुलैरिटी मिली।

डीडीएलजे ने दिलाई असली सफलता

दीवाना और बाजीगर की सफलता ये बाद srk ने ढेर सारी फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली। इस दौरान srk को आदित्य चोपड़ा की एक फिल्म मिली। जिसमें उनके अपोजिट काजल नजर आने वाली थी। जब यह फिल्म रिलीज हुई तो उसने इतिहास रच दिया। उस दौर के ( Haapy Birthday Shahrukh Khan) हर युवाओं के जुबा में सिर्फ इसी फिल्म का नाम था।

जी हां दोस्तों हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं। उस फिल्म का नाम दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे है, इस फिल्म ने ही सही मायनों में SRK को Star बनाया। DDLJ ने उन्हें इतनी सफलता दिलाई कि उनके समकक्ष कर सारे अभिनेता फीके पड़ गए।

सारी एक्सपेरिमेंटल फिल्में रही फेल

शाहरुख को लोग उनकी कमर्शियल फिल्मों के लिए जानते है लेकिन उन्होंने कुछ एक्सपरमेंट फिल्मों में काम किया। जिसमें उन्हें हर बार असफलता ही मिली। साल 1997 के आस पास उन्होंने दिल से नाम की फिल्म में काम किया। जिसके गाने काफी पॉपुलर हुए लेकिन फिल्म फ्लॉप रहे। 2000 की शुरुआत में उन्होंने अमोल पालेकर के निर्देशन में बनी पहेली नाम की फिल्म में काम किया लेकिन यह भी फ्लॉप रही।

इसके बाद उन्हें 100 करोड़ से ज्यादा की लागत में रावन नाम की फिल्म बनाई लेकिन वो भी फ्लॉप रही। इसके बाद शाहरुख ने एक्सपेरिमेंट करना बंद कर दिया लेकिन उनकी जीरो और फैन जैसी थोड़ी बहुत एक्सपेरिमेंटल फिल्म आई लेकिन इन्हे भी असफलता का स्वाद चखाना पड़ा। इसके बाद शाहरुख ने 4 साल का लंबा ब्रेक लिया और पठान फिल्म से तगड़ी वापसी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *