Bhupesh Bhagel Big Statement: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सरकारी आवास पर धूमधाम से हरेली त्यौहार मनाया। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर भी बड़ा बयान दिया।
उनके दिमाग में डर बसा हुआ है
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी कि कार्रवाई पर कहा कि उनके दिमाग में भूपेश बघेल का डर बसा हुआ है। उद्योगपति के खिलाफ बोलने वाले पर कार्यवाही हो रही है। हम विधानसभा में तमनार का मुद्दा उठाने वाले थे लेकिन मेरे बेटे के जन्मदिन पर उन्होंने बिना नोटिस दिए द्वेष पूर्ण कार्रवाई करके गिरफ्तार कर लिया।
भूपेश बघेल ने आगे कहा कि हमने जब से होश संभाला तो देखा कि बाबूजी भी जेल गए थे। वह कहते थे कि जेल मेरा दूसरा घर है। मेरे पिता को जोगी सरकार ने जेल भेजा और उनकी सरकार चली गई। मुझे रमन सिंह सरकार ने जेल उनकी सरकार चली गई। अब मेरे बेटे को मोदी ने जेल भेजा है। इनकी भी डबल इंजन की सरकार गिर जाएगी।