भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई से सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं। जहां एग्रीकल्चर के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली हैं। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन चल रही हैं।
भिलाई में कर रहा था पढ़ाई
यह पूरा मामला जिले के सुपेला थाना क्षेत्र का है। जहां साईं नगर इलाके में 26 साल के एग्रीकल्चर के छात्र ने सुसाइड कर लिया है। बुधवार शाम युवक घर पर अकेला था। इसी दौरान उसने खुदकुशी कर ली। परिजनों में जैसे तैसे करके खुद को संभाला। फिर घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी।
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और युवक के माता-पिता के साथ-साथ दोस्तों से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।
मां सरकारी स्कूल में टीचर
मृतक की पहचान इंद्रप्रीत सिंह सैनी के रूप में हुई है, जो भिलाई में रहकर एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता लोक निर्माण विभाग में एसडीओ है। जबकि उसके माता सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। मृतक के पिता ने कहा कि उसका बेटा बेहद ही शांत स्वभाव का था और उसे किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी।