Akhanda 2 Review: लंबे इंतजार के बाद फाइनली नंदमुरी बालाकृष्ण की नई फिल्म अखंडा 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे टाइम से कर रहे थे। फिल्म का पहला पार्ट फुल ऑन एक्शन से भरपूर था लेकिन दूसरा पार्ट दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।
संवाद दमदार लेकिन सीन्स असरदार नहीं
बोयापति श्रीनु के निर्देशन में बनी ये फिल्म बेसिर-पैर की कहानी से भरी पड़ी है। फिल्म की बैकग्राउंड म्यूजिक काफी ज्यादा लाउड है। बोयापति ने पहले पार्ट की यूएसपी को बार-बार फिल्म में दोहराने का काम (Akhanda 2 Review) किया है, जो इस फिल्म का लेट डाउन करने काम करती है। नंदमुरी के संवाद दमदार तो है लेकिन सीन्स के मुताबिक असरदार नहीं है।
मासी डॉयलाग और ताबड़तोड़ एक्शन की कमी
बालाकृष्ण को मासी डॉयलाग और ताबड़तोड़ एक्शन के लिए जाना जाता है लेकिन इस फिल्म में बाल्या हर 10 मिनट में (Akhanda 2 Review) स्लो मोशन में एंट्री मारते है। थमन का बीजीएम आपके कान को इरिटेट करने काम करती है। अखंडा 2 का इंटरवल काफी अच्छा और मां बेटे के इमोशनल रिश्ते को अच्छे से दिखाया गया है।
देखें या ना देखें
अगर आपको अखंडा का पहला पार्ट पसंद आया तो ये फिल्म आपको निराश कर सकती है क्योंकि पार्ट वन के (Akhanda 2 Review) लेवल को यह टच नहीं कर पाती है। मासी डॉयलाग और लाउड एक्शन सीन्से के फैन है तो ये आपके लिए ही है।
