Aamir Khan Coolie Camieo: सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म कुली को लेकर चर्चा में है। यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। इसे हिंदी के साथ-साथ साउथ के चारों भाषाओं में फिर रिलीज किया जाएगा। फिल्म को लेकर फैंस के बीच भयंकर क्रेज देखने को मिल रहा है।
Aamir Khan Coolie Camieo: फिल्म का डायरेक्शन विक्रम और लियो जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने किया है। कुली के लिए उन्होंने 50 करोड़ की फीस ली है। इस फिल्म में सभी इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों को दिया गया है। जैसे लीड रोल में रजनीकांत, नेगेटिव रोल में नागार्जुन और उपेंद्र को लिया गया
गया है।
Aamir Khan Coolie Camieo: सुपरस्टार आमिर खान इस फिल्म का हिस्सा है। कुली में आमिर एक धांसू गैंगस्टर दाहा का रोल प्ले कर रहे हैं। आमिर खान का पहला लुक धमाकेदार है और हिंदी मार्केट में यह फिल्म गदर मचाने वाली है। हिंदी फैंस को भी रजनी और लोकेश से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।
