शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से मानवता को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 65 वर्षीय दरिंद ने 13 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म किया। जिससे नाबलिग गर्भवती हो गई। डॉक्टरों की जांच में पता चला कि पीड़ित बच्ची के गर्भ में सात माह का भ्रूण पल रहा है। इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है।
मासूम का किया रेप
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ने 16 मार्च को मासूम बच्ची को घर में काम करने के बहाने बुलाया। मासूम जैसे ही उसके घर पहुंची दरिंदे ने उसकी इज्जत लूट ली। आरोपी यहीं नहीं रूका और बहला फुसलाकर दूसरी बार उसका रेप किया। पीड़िता डर के मारे किसी को कुछ नहीं बता सकी। बीते दिनों जब नाबालिग की तबीयत बिगड़ी तब परिजनों को शक हुआ।
READ MORE: BJP सरकार का बीमार सिस्टम! जिला अस्पताल की लापरवाही से नवजात की मौत, प्रसूता लड़ रही जिंदगी के लिए जंग
परिजन तुरंत बच्ची को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि बच्ची सात माह की पेट से है। यह सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने जैसे तैसे खुद को संभाला और बच्ची को न्याय दिलाने के लिए पुलिल का दरवाजा खटखटाया। परिजनों ने सोहागपुर थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को अरेस्ट करके जेल भेज दिया।
