बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां शिवनाथ नदी के एनीकट पर नहाने गए तीन युवकों की डूबकर मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कड़ी मशक्कत के बाद तीन युवकों का शव बाहर निकाला गया।
तीन युवकों की हुई मौत
यह पूरा मामला जिले के सिमगा थाना क्षेत्र के चंदिया पथरा गांव का है। जहां शिवनाथ नदी में बने एनीकट में युगल प्रकाश साहू, भावेश साहू, पिता संतराम साहू, मुकेश साहू, पिता मानसिंह साहू और दुलेश्वर साहू नहाए गए थे। पानी के तेज बहाव में चारों बह गए। इसी दौरान युगल प्रकाश साहू एनीकट के बीच की दीवार से चिपककर बैठा रहा और मदद के लिए चिल्लाने लगा।
एक युवक का इलाज जारी
युवक के चीखने की आवाज सुनते ही ग्रामीणों मौके पर पहुंचे और युवक को बाहर निकाला। आस-पास मौजदू लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नदी में सर्चिंग अभियान चलाया और युवकों के शव को बाहर निकाला। जबकि घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि दीपावली के त्योहार के दौरान चारों युवक एनीकट में नहाए गए थे।
