कोटेद्वार। उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल ज़िले में भीषण हादसा हो गया। जहां, पहाड़ी से अचानक बोल्डर गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
2 लोगों की तड़प-तड़पकर मौत
यह पूरा मामला जिले के सिद्धबली मंदिर के पास का है। जहां, पहाड़ी से अचानक बोल्डर गिरने से हादसा हो गया। घटना में 2 लोगों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से लोग घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पीएम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य़ शुरू किया। घायलो को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल रेफर किया। वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।