लखनऊ। अनिरुद्धाचार्य महाराज ने एक ऐसा बयान दे दिया है। जिसके चलते उनकी जमकर आलोचना हो रही है। कल महिला वकीलों ने उनका पुतला दहन किया। वहीं अब समाजवादी पार्टी ने उन पर जमकर निशाना साधा है।
उनका बयान आहत करने वाला
समाजवादी पार्टी ने कहा कि लाखों रुपए लेकर कथा बांचने वाले, कथा के नाम पर नौटंकी करने वाले अनिरुद्ध आचार्य ने बहन बेटियों के खिलाफ आपत्तिजनक बात कही है। उनके खिलाफ वृंदावन समेत मथुरा में काफी रोष है। उनका बयान लोगों को आहत करने वाला है।
वहीं इस मामले में राज्य महिला आयोग का भी बयान सामनेआया है। उन्होंने अनिरुद्धाचार्य के बयान की कड़ी निंदा की है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। महिला आयोग के अध्यक्ष बबीता चौहान ने कहा माफी मांगना कोई सॉल्यूशन नहीं महिलाओं के लिए से इससे ज्यादा घटिया शब्द का इस्तेमाल नहीं हो सकता।
