‘सदियों की वेदना आज विराम पा गई…’, अयोध्या में गरजे में पीएम मोदी, कहा- गुलामी की मानसिकता से मुक्त होना होगा

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में ध्वाजारोहण समारोह में पीएम मोदी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि धर्म ध्वज सच की जीत का प्रतीक है। जीत सत्य की ही होती है। ध्वज सपनों का साकार स्वरूप है। धर्म ध्वज देखने भर से पुण्य मिलेगा। हर दानवीर का अभिनंदन करता हूं। विकसित भारत के लिए सामूहिक होना जरूरी है। विकसित भारत का निर्माण करना जरूरी है। गुलामी की मानसिकता से मुक्त होना होगा और आने वाला समय नए अवसरों और नई संभावनाओं का होगा।

राम मंदिर सामूहिक शक्ति का प्रेरणा स्थल

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने राम से राष्ट्र के संकल्प की चर्चा की। राम मंदिर सामूहिक शक्ति का प्रेरणा स्थल है। विकसित भारत के लिए संकल्प लीजिए। 1 हजार साल के लिए नींव मजबूत करनी है। आज पूरी दुनिया राममय है। सदियों का संकल्प सिद्धि को प्राप्त हुआ है। सदियों के घाव अब भर रहे हैं। सदियों की वेदना आज विराम पा गई. 500 साल की यज्ञअग्नि शांत हुई।

READ MORE: छॉलीवुड को मिलेगा एक और हीरो, धनेश साहू की पहली फिल्म दिसंबर में होगी रिलीज, जानें ये डेब्यू HIT या फिर…

न्याय और राष्ट्र धर्म का प्रतीक

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज का दिन राम मंदिर आंदोलन पर जीवन समर्पित करने वाले संतों, योद्धाओं व राम भक्तों को समर्पित। ध्वजारोहण उस सत्य का उद्घोष है कि धर्म का प्रकाश अमर है और राम राज्य के मूल्य कालजयी हैं. राम मंदिर पर फहराता केसरिया ध्वज धर्म, मर्यादा, सत्य, न्याय और राष्ट्र धर्म का प्रतीक। ध्वज विकसित भारत की संकल्पना का प्रतीक क्योंकि संकल्प का कोई विकल्प नहीं।

READ MORE: मजा तो आएगा… Gangs of Raipur का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, लव स्टोरी से हटकर बनाई अलग फिल्म, जानें कितना रिस्क…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *