बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेमी के साथ अय्य़ाशी करने के लिए एक महिला ने अपनी ही डॉक्टर पति को मारने की साजिश रची। महिला पति की हत्या करने में सफल होने वाली थी लेकिन उसके नशेड़ी प्रेमी ने सबकुछ बिगाड़ दिया। जिसके बाद सेवानिवृत्त डॉक्टर ने शोर मचाया और आस-पास में रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे तो महिला प्रेमी के साथ फरार हो गई।
महिला का प्रेमी गिरफ्तार
अब इस केस में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। बरेली पुलिस हत्या की कोशिश के मामले में सेवानिवृत्त डॉक्टर की पत्नी शिखा सक्सेना के प्रेमी सौरभ सक्सेना को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पहले तो कुछ भी कहने से इंकार कर दिया लेकिन सीसीटीवी फुटेज ने सारी पोल खोल दी औ उसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। इस दौरान आरोपी ने कहा कि हत्या की साजिश डॉक्टर की पत्नी शिखा ने रची थी।
सूझबूझ से बचाई अपनी जान
बता दें कि यह पूरा मामला सुभाषनगर थाना क्षेत्र का है। जहां 28 अक्टूबर की रात स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त डॉक्टर को उसकी पत्नी शिखा ने प्रेमी के साथ जान से मारने की कोशिश की। घटना के वक्त महिला ने जैसे तैसे करके डॉक्टर पति को रस्सी से बांध दिया। फिर उस पर जानलेवा हमला करने लगी लेकिन इस दौरान डॉक्टर ने खुद को छुड़ाया लिया और जमकर शोर मचाया और सड़क पर निकलकर पड़ोसियों को इकट्ठा कर अपनी जान बचाई।
