मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां सिविल सेवा की तैयारी करने वाली युवती ललिता सिंह ने गंगा बैराज से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
सिविल सेवा की कर रही थी तैयारी
बताया जा रहा है कि बिजनौर जिले की चांदपुर तहसील में पदस्थ ललिला सिंह यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। लगातार मिल रही असफलता से वो बुरी तरह टूट गई। इसी बात से तनाव मे आकर सवेरे गंगा बैराज बिजनौर पहुंची और अचानक ही गंगा मे कूद गई। अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं मिला है। गोताखरों लगातार युवती के शव को खोज रहे है।
