अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार बाइक विद्युत पोल से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
एक युवक की मौत
यह पूरा मामला जिले के अमेठी कोतवाली का है। जहां, देढ़पसार गांव के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे विद्युत पोल टूट कर सड़क किनारे गिर गया और बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आस पास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल रेफर किया। जहां एक घायल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
READ MORE: ‘जंगलराज का अब सफाया हो चुका है…’, सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा जमकर निशाना, कहा- बिहार किसी के बाप की बपौती नहीं
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। मृत युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पहचान होने के बाद उसके परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा। घटना से मौके पर जाम लग गया था। जिसे पुलिस ने बहाल कर दिया है।
