Tomato Price Increase आम जनता महंगाई की मार झेल रही है। पेट्रोल डीजल और खाने के तेल के दाम आसमान छू रहे है। इसी बीच एक और चीज के दाम बढ़ गए है, जो सीधे तौर पर आपके भोजन पर प्रभाव डाल सकती है। जी हां दोस्तों सर्दी लगते ही टमाटर के दाम आसमान छू रहे है। नमक की तरह टमाटर भी हर सब्जी में जरूरी होता है। ऐसे में इसके दाम बढ़ने से आपके जेब और स्वाद दोनों में सीधा असर पड़ सकता है।
50% तक उछाल दर्ज किया गया
देशभर में टमाटर के दाम अचानक तेजी से बढ़ गए हैं और सिर्फ 10 से 15 दिनों में करीब 50% तक उछाल दर्ज किया गया है। कई जगहों पर अच्छे क्वालिटी वाले टमाटर 100 रुपये Tomato Price Increase प्रति किलो तक पहुंच गए हैं, जिससे रसोई का बजट पूरी तरह प्रभावित हुआ है। सवाल ये उठता है कि अचानक टमाटर इतना महंगा कैसे हो गया?
चंडीगढ़ में सबसे ज्यादा बढोतरी
सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़े कि माने तो पिछले एक महीने में टमाटर की खुदरा कीमतों में 25% से 100% तक बढ़ गई हैं। जबकि ऑल इंडिया एवरेज रिटेल प्राइस 36 रुपये/किलो से Tomato Price Increase बढ़कर 46 रुपये/किलो हो गया है, यानी 27% का उछाल। चंडीगढ़ में सबसे बड़ी 112% दर्ज की गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में दाम एक महीने में 40% से ज्यादा बढ़े हैं।
छग के लोगों का भी बुरा हाल
छत्तीसढ़ में भी दाम में 10 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ोतरी की गई है। एक सप्ताह पहले राजधानी रायपुर में जो Tomato Price Increase टमाटर 25 से 30 रूपए प्रति किलो बिक रहा था। वो बुधवार आते-आते 55 रूपए के पार पहुंच गया है। रविवार खत्म होते-होत यह आंकड़ा 60 के पार पहुंच जाएगा जो आम जनता के लिए बड़ा झटका है।
