आधे बाल और मूंछ काटे फिर… प्रेमिका से मिलने गए युवक की धुनाई, लड़की के परिजनों ने पेड़ में बांधकर दी खौफनाक सजा

गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को लड़की के परिजनों ने पकड़ लिया। फिर रस्सी से बांधकर उसे जानवरों की तरह पीटा। साथ ही पूरे गांव वालों के सामने जलील भी किया। घटना के दौरान अमित को सिर, कनपटी, घुटने और पीठ पर गंभीर चोटें आईं।

लड़की को प्रेमी के साथ पकड़ा

यह पूरा मामला जिले के राधौगढ़ क्षेत्र के जोगीपुरा गांव का है। जहां सागर बर्खेड़ा निवासी अमित मीना (22 वर्षीय) 29 अक्टूबर की दोपहर ढाई बजे अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। वह जब प्रेमिका के मिलने के लिए खेत पर पहुंचा तो लड़की के परिजनों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके बाद बिना दोनों की कोई बात सुने लड़के को पीटते पीटते मंदिर के सामने ले गए।

READ MORE: तुम्हारी बच्ची प्रेग्नेंट हैं… 13 साल की बच्ची से दुष्कर्म, 65 के दरिंदे ने काम के बहाने लूटी इज्जत

बताया जा रहा है कि लड़की के परिजनों ने सबसे पहले उसे पेड़ में रस्सी से बांध दिया और उसके बाद लाठी डंडे से बुरी तरह पीटा। जब इतने में उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने अमित के आधे बाल और मूंछ काट दी। फिर उसकी कमीज फाड़ दी और गांव वालों के सामने उसे जमकर जलील किया। इतना सब कुछ करने के बाद भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने युवक की पल्सर मोटरसाइकिल की तोड़फोड़ भी कर दी।

READ MORE: शर्मनाक! कार में महिला के साथ संबंध बनाते पकड़ा गया कथवाचक, आस-पास के लोगों ने कर दी धुनाई

पीड़त अमित का दावा है कि उसने अपनी प्रेमिका पूजा से 2 साल पहले कोर्ट मैरिज कर ली थी। इधर, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची औऱ युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने लाया। फिर उसे इलाज के लिए अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने लड़की के पिता भाई और अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *