Thamma Vs Ek Deewane Ki Deewaniyat Collection: सिनेमाघरों में एक दीवाने की दीवानयत और थामा रिलीज हो गई है। दोनों ही फिल्मों को फैंस की ओर से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। लंबे इंताजर के बाद आयुष्मान और हर्षवर्धन राणे की फिल्म को सफलता मिली है। लिमिटेड स्क्रीन काउंट में एक दीवाने की दीवानियत अच्छा बिजनेस कर रही है। जबकि थामा को मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के हिस्सा होने का फायदा मिल रहा है।
हर्षवर्धन की मिली तगड़ी ओपनिंग
मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी एक दीवाने की.. को पहले दिन तगड़ा रिस्पांस मिला। मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म थामा से टक्कर मिलने के बावजूद इस फिल्म ने 10 करोड़ 10 लाख की ओपनिंग ली। (Thamma Vs Ek Deewane Ki Deewaniyat Collection) दूसरे दिन भी इस फिल्म ने अच्छा होल्ड दिखाया और 8 करोड़ 88 लाख का कलेक्शन कर लिया। कुल मिलाकर एक दीवाने की दीवानियत ने अब तक 18 करोड़ 98 लाख की कमाई कर ली है।
थामा ने दो दिन में पीटे 44.34 करोड़
वहीं अगर मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की चर्चित फिल्म थामा की बात की जाए तो इसने पहले दिन 25 करोड़ 11 लाख की तगड़ी ओपनिंग ली। उसके बाद दूसरे दिन भी थामा का जलवा बरकरार रहा। दूसरे दिन थामा ने 19 करोड़ 23 लाख का कलेक्शन किया। कुल मिलाकर थामा (Thamma Vs Ek Deewane Ki Deewaniyat Collection) ने अब तक 44 करोड़ 34 लाख की कमाई कर ली है। आज भी यह फिल्म 15 करोड़ प्लस का कलेक्शन करने जा रही है। इसी के साथ इस साल की दीवाली हिंदी फिल्म जगत के लिए सुपरहिट साबित हुए।
