T20 World Cup: फरवरी महीने में टी 20 विश्व कप की शुरूआत हो जाएगी। टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग 15 का ऐलान कर दिया है। इस टीम में संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्य कुमार, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे धाकड़ बल्लेबाज दिखाई देने वाले है लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा चोटिल हो गए है। जिसके बाद 23 जनवरी को होने वाले न्यूजीलैंड सीरिज से उन्हें बाहर कर दिया गया है। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी अन्य खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशान किशन को नंबर 3 पर खिलाया जा सकता है।
ईशान किशन का कमबैक
बता दें कि पिछले 2 साल से ईशान किशन भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। सैय्यद मुस्ताक अली ट्राफी में किशन ने जबरदस्त बल्लेबाजी और कप्तान की। जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में सेलेक्ट किया गया। भारतीय टीम में उन्हें बैकअप ओपनर और विकेट कीपर के तौर पर रखा गया है।
READ MORE: अगर प्रदर्शन किया तो… राज्य सरकार का सख्त फरमान, 6 महीने तक धरना प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे कर्मचारी
अय्यर के नाम की चर्चा
वहीं तिलक वर्मा के चोटिल होने के बाद सोशल मीडिया में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर दो खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे चल रहा है। जिनमें सबसे पहला नाम श्रेयस अय्यर का निकल कर सामने आ रहा है। अय्यर वर्तमान समय में मिडिल ऑर्डर के सबसे तगड़े बल्लेबाज माने जाते है। ऐसे में उनकी नाम की चर्चा काफी जोरों से हो रही है। अय्यर के बाद ऋतुराज गायकवाड़ का नाम भी काफी चल रहा है।
