फिर तो मजा आ जाएगा… सनी देओल की आने वाली हैं 6 फिल्में, एक्शन और इमोशन का मिलेगा डबल डोज

Sunny Deol Upcoming Movies: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में है। जिसका इंतजार सनी के फैंस काफी ज्यादा बेसब्री से कर रहे है। एक्टर के खाते में अभी आधा दर्जन से ज्यादा फिल्में है। जिनमें से चार फिल्म तो बनकर रेडी है लेकिन मेकर्स उनकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं कर पा रहे है। आज हम उन्हीं फिल्मों के बारे में विस्तार से बताने वाले है।

लाहौर 1947: यह सनी देओल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। जिसका बजट 250 करोड़ के आस पास का है। सनी की इस फिल्म को दामिनी, घायल और घातक जैसी कल्ट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे है। इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में कंप्लीट हुई है। लाहौर 1947 को अप्रैल या फिर अगस्त 2026 में रिलीज किया जा सकता है।

सूर्या : इस फिल्म को मलायली फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर एम पदमकुमार डायरेक्ट कर रहे है। सूर्या एक क्राइम ड्रामा फिल्म है। जिसका शूटिंग 2022 में शुरू हुई थी लेकिन गदर 2 की सफलता के बाद फिल्म की शूटिंग अटक गई। सितंबर 2025 में सनी देओल ने सूर्या की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म को मई 2026 में रिलीज करने की प्लानिंग है।

READ MORE : कहां पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में… Kaantar Chapter 1 ने सिनेमाघरों में मचाया तहलका, कमाई जानकर दिमाग घूम जाएगा

सफर: यह फिल्म सनी के करियर की एक ऐसी फिल्म है। जिसमें एक्टर अपने यंग्री मैन वाले अवतार से बिल्कुल उलट नजर आने वाले है। इसे मराठी फिल्म प्रवास का हिंदी रीमेक कहा जा रहा है। फिल्म में सनी के आपोजिट साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सिमरन को कास्ट किया गया है। सफर में सलमान खान का भी कैमियों है। सफर भी 2026 में रिलीज के लिए तैयार है।

READ MORE :फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका! महाभारत में ‘कर्ण’ का किरदार निभाने वाले पंकज धीर का निधन

इक्का: सनी देओल इस फिल्म के जरिए ओटीटी की दुनिया में कदम रखने वाले है। महराज फेम डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा इसका डायरेक्शन करने वाले है। जिसमें सनी के साथ-साथ अक्षय खन्ना, दीया मिर्जा भी दिखाई देने वाली है। नवंबर में इसकी शूटिंग शुरू होगी और सितंबर 2026 में इसे नेटफ्लिक्स में रिलीज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *