बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल की बहु प्रतिक्षित फिल्म लाहौर 1947 को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म को भारी भरकम बजट के साथ बनाया गया है। राजकुमार संतोषी इस फिल्म को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते है लेकिन यह पिछले दो साल से अटका पड़ा है। गदर 2 के बाद सनी ने इसी फिल्म की शूटिंग शुरी की थी और ये फिल्म बनकर तैयार भी हो गई लेकिन अभी तक थियेटर तक नहीं पहुंच पाई है।
बदला जा सकता है नाम
मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो आमिर खान जो कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर है, वो इसका नाम चेंज करना चाहते है। उनके मुताबिक भारत- पाकिस्तान के रिश्ते अभी ठीक नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान के किसी शहर के नाम से फिल्म के टाइटल रखा जता है, तो दिक्कत हो सकती है। ऐसे में आमिर खान लाहौर 1947 का नाम बदल सकत है हालांकि फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी इसके खिलाफ है।
फ्लॉप होने का खतरा
बता दें कि इस फिल्म के क्लाइमैक्स को तीन बार रिशूट किया गया है। सनी और राज ने इस फिल्म के लिए तगड़ी मेहनत की है लेकिन आमिर खान अभी तक इसकी रिलीज डेट फाइनल नहीं कर पा रहे है। यदि ये फिल्म साल 2026 में रिलीजन नहीं होती तो आमिर को तगड़ा रिस्पांस नहीं मिलेगा या फिर ये कहें कि सनी की ये फिल्म फ्ल़ॉप हो जाएगी।
