फिर तो मजा आ जाएगा… सनी देओल के फैंस के लिए खुशखबरी, गर्दा उड़ाने आ रही 3 एक्शन फिल्में

Suny Deol Coal King & Gadar 3: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में है। जाट के बाद सनी देओल की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। बीच-बीच में खबर आती रही कि सनी की सफर नवंबर में रिलीज हो सकती है लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिका ऐलान नहीं हुआ है।

तीनों फिल्मों पर कर रहे काम

इसी बीच खबर आ रही है कि सनी देओल और अनिल शर्मा एक साथ तीन फिल्मों की स्टोरी पर काम कर रहे है। पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट की माने तो सनी देओल आने वाले समय में गदर 3, कोल किंग (Suny Deol Coal King & Gadar 3) और एक अनटाइटल पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म में नजर आ सकते है। गदर 3 की स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है। कोल किंग की कहानी लिखी जा चुकी है और डॉयलाग्स पर काम चल रहा है।

सनी सूर्या के शूटिंग में बिजी

बताया जा रहा है कि सनी देओल साल 2026 में इन फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगे और साल 2027-28 के अंत तक ये तीनों फिल्में रिलीज हो सकती है। (Suny Deol Coal King & Gadar 3) वर्कफ्रंट कि बात करे तो सनी इन दिनों क्राइम थ्रिलर फिल्म सूर्या के शूटिंग में बिजी है। सूर्या अप्रैल 2026 में रिलीज हो सकती है। सनी के जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस को सरप्राइज मिल सकता है।