Sunny Deol New Action Movie: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर है। गदर 2 ने उन्हें एक बार फिर हिंदी फिल्मों के टॉप एक्टर में शुमार कर दिया है। 65 के एज में सनी के ढाई किलो हाथ का जलवा बरकरार है। इसी साल उनकी जाट नाम की फिल्म आई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस में 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया और सनी के करियर को नई रफ्तार दी।
सनी फिर से करेंगे एक्शन
Sunny Deol New Action Movie: सनी रामायण पार्ट वन और टू में भगवान हनुमान का रोल प्ले कर रहे है। नेटफ्लिक्स के साथ भी वो एक एक्शन फिल्म लेकर आ रहे है। इसी बीच उनके हाथ एक और बिग बजट एक्शन थ्रिलर लगी है। जिसे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी मिलकर प्रोड्यूस करने वाले है। जिसकी जानकार पिंकविला ने अपने एक आर्टिकल के माध्यम से दी है।
बालाजी मोहन करेंगे डायरेक्ट
Sunny Deol New Action Movie: बताया जा रहा है कि इस फिल्म में धुंआदार एक्शन सीन्स होने वाले है। सनी के एक्शन इमेज वाली छवि को ध्यान में रखकर इस फिल्म का निर्माण किया जाएगा। जिसका निर्देशन तमिल फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर बालाजी मोहन करने वाले है। उन्होंने “कधलील सोधाप्पुवधु येप्पादी” जैसी फिल्म का निर्देशन किया है। वर्तमान समय में वो सूर्या के साथ एक फिल्म में काम कर रहे है।
