ओह भाई…. Suny Deol ने अजय और अक्षय को पछाड़ा, IKKA में काम करने के लिए मिले सलमान से भी ज्यादा फीस

IKKA Movie Suny Deol: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इक्का को लेकर चर्चा में हैं। इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इक्का को 150 करोड़ से भी ज्यादा के बजट के साथ बनाया जा रहा हैं। जिसने सनी फूल ऑन एक्शन रोल में दिखाई देने वाले हैं।

नेटफ्लिक्स में होगी रिलीज

सनी देओल की इस फिल्म को नेटफ्लिक्स प्रोड्यूज कर रहा है। इसे सीधे नेटफ्लिक्स में ही रिलीज किया जायेगा। सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सनी के अलावा अक्षय खन्ना और दिया मिर्ज़ा भी दिखाई देने वाली है। अक्षय इस फिल्म ( IKKA Movie Suny Deol) में खूंखार विलेन का किरदार निभा रहे है, जो सनी देओल की इमोशन के साथ खूब खेलता है।

50 करोड़ की ली फीस

Read more : ये आशिक सबकी कहके लेगा… रांझणा के बाद फिर से आ रही धनुष की एक और तबाही फिल्म, Tere Ishk Mein की कहानी जानकर दिमाग घूम जाएगा

कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा की सनी देओल को इस फिल्म में काम करने के लिए 50 करोड़ की फीस मिली है। जबकि अक्षय खन्ना को 7 करोड़ के आस पास फीस मिली हैं। सनी अपने करियर के दूसरे ( IKKA Movie Suny Deol) फेज में एक से बढ़कर एक एक्साइटिंग फिल्मों में काम कर रहे है। जिनमें jaat 2, lahore 1947, coal king और रामायण जैसी फिल्म शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *