स्पोर्ट्स। भारती क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फिलहाल इंडियन टीम से दूर है। आईपीएल में बतौर खिलाड़ी और बतौर कप्तान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के बावजूद उन्हें टेस्ट में जगह नहीं मिली है। BCCI के फैसले से उनके फैंस काफी ज्यादा नाराज चल रहे हैं।
श्रेयस अय्यर को मिल सकती हैं कमान
इसी बीच श्रेयस अय्यर को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि श्रेयस अय्यर को वनडे क्रिकेट टीम की कप्तानी मिल सकती है। आईपीएल में बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर काफी ज्यादा सफल रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई उनके नाम पर विचार कर रही है।
Read More: Ranveer singh की जाबड़ एक्शन फिल्म, टीजर देखा क्या
चुंकि रोहित शर्मा टी 20 से संन्यास ले चुके हैं और सूर्यकुमार यादव को T20 की कप्तानी मिल चुकी है। साथ ही शुभमन गिल को टेस्ट की कमांड्स सौंपी जा चुकी है । ऐसे में बीसीसीआई अब वनडे के लिए एक ऐसे कप्तान की तलाश कर रही है, जो काम से कम 5 साल तक उनके साथ रहे। ऐसे में रोहित शर्मा की बतौर कप्तान वनडे टीम से भी विदाई हो सकती है।