O Romeo Teaser: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्म ओ रोमियो को लेकर चर्चा में है। बीते दिनों इस फिल्म का एक छोटा से टीजर आया। जिसने आते ही सोशल मीडिया में गर्दा उड़ा दिया। शाहिद इस फिल्म में खूंखार डॉन का किरदार निभाने वाले है। टीजर में उनकी डॉयलाग डिलवरी और एक्टिंग देखते ही बनती है। कबीर सिंह के बाद एक्टर एक बार फिर से ए रेटेड फिल्म में दिखाई देने वाले है। जिसमें फुल ऑन गाली गलौज और खून खराबा देखने को मिलेगा।
शाहिद का खूंखार अवतार
ओ रोमियो फिल्म को हैदर, ओमकारा और कमीने जैसे क्लासिक फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है। शाहिद और विशाल का जोड़ी बड़े पर्दे पर क्लासी और मासी फिल्म डिलीवर करने के लिए जानी जाती है। इस फिल्म का टीजर भी काफी स्टाइलिश और यूनिक O Romeo Teaser नजर आ रहा है। शाहिद फिल्म में कोई रूटिन डान किरदार नहीं निभाएंगे बल्कि उसमें कई सारे लेयर्स देखने को मिलेंगे।
13 फरवरी को सिनेमाघरों होगी रिलीज
ओ रोमियों कि बात की जाए तो इसे 13 फरवरी 2026 को वैलेनटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के टीजर में शाहिद के अलावा दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर और फरीदा जलाल भी दिखाई दे रही है। लैला मजनू फेम अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी भी लीड रोल में है। वहीं तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी और विक्रांत मेस्सी भी ओ रोमियो में दिखाई देंगे। कास्टिंग लेवल पर यह फिल्म काफी तगड़ी है।
