Second Sawan Somwar 2025: सावन का दूसरा सोमवार आज, जानें भोले बाबा की पूजन विधि

Second Sawan Somwar 2025: सावन महीने का आज दूसरा सोमवार है। सुबह से ही मंदिरो में शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार समेत पूर छत्तीसगढ़ के मंदिरों में सुबह से ही भक्तगण भगवान शिव की अराधना के लिए लाइन में लगे हुए है।

भोलेनाथ के भक्तों के लिए बेहद शुभ

Second Sawan Somwar 2025: आज का दिन भोलेनाथ के भक्तों के लिए बेहद शुभ माना जाता है। जो भी श्रध्दालु सच्चे मन से देवाधिदेव महादेव की अराधना करता है, तो उनकी मनोकामना जरूर पूरी होती है। प्राचीन धर्म ग्रंथों को सावन महीने को बेहद पवित्र माना गया है। सावन महीने में भोले बाबा की भक्ति करने से मनोवांछित फल मिलता है।

शिव बाबा की पूजा विधि

Second Sawan Somwar 2025: श्रद्धालु सुबह जल्दी उठें और स्नान करें। उसके बाद भोले बाबा के शिवलिंग पर जल, बेलपत्र, धतूरा, भांग, दूध, दही, घी, शहद, शक्कर, गंगाजल और सफेद फूल आदि चढ़ाएं। फिर शिवलिंग पर अक्षत और चंदन लगाकर भगवान शिव के सामने घी का दीपक और धूप जलाएं। फिर ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जप करें और शिव चालीसा और सावन सोमवार व्रत कथा का पाठ करें या सुनें। पूजा के अंत में भगवान शिव की आरती करें। फिर देवाधिदेव महादेव के जय घोष के नारे लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *