मनोरंजन। सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी पिक्चर गलवान वाली को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे टाइम से कर रहे हैं । इस फिल्म का डायरेक्शन अपूर्व लाखिया करने वाले हैं। सलमान के अपोजिट इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह दिखाई देने वाली है।
जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म की शूटिंग जुलाई महीने के अंत में शुरू होने वाली है। अपूर्व लाखिया ने सारे लोकेशन डिसाइड कर लिए हैं। सलमान खान इस फिल्म में 60 दिन से ज्यादा का समय देने वाले हैं। सलमान खान इस फिल्म की जमकर तैयारी कर रहे हैं और बॉडीबिल्डिंग पर ध्यान दे रहे हैं।
हाल ही में सलमान खान एक इवेंट में शामिल हुए। इस दौरान एक पत्रकार ने श फिल्म की रिलीज को लेकर सवाल पूछा। जिसका जवाब देते हुए सलमान खान ने कहा कि May Be यह फिल्म जनवरी या फिर जून में आ सकती है। यदि यह फिल्म जनवरी में आती है तो उसका मुकाबला सनी देओल की बॉर्डर टू के साथ हो सकता हैं।