59 साल के एक्टर ने इंटरनेट में मचाई तबाही, सिक्स पैक के साथ शेयर की ऐसी तस्वीर, फैंस बोले- अब तो कमबैक पक्का

Salman Khan New Look: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म को अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे है। सलमान की इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे समय से कर रहे है। सलमान की पिछले पांच साल में एक भी मूवी उनकी स्टारडम लेवल को मैच नहीं कर पाई है। बैटल ऑफ गलवान से उनकी लास्ट HOPE हैं।

सलमान ने इंटरनेट में मचाई सनसनी

इसी बीच सलमान खान तीन फोटो शेयर किए है। जिसमें भाई जान सिक्स पैंक के साथ नजर आ रहे है। बीते कुछ समय से एक्टर की फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया में काफी हल्ला हुआ था। एक शो के दौरान सलमान की तोंद दिखाई दे रही थी। जिसको लेकर एक्टर की जमकर ट्रोलिंग की जा रही थी।

READ MORE: ओह भाई…. Suny Deol ने अजय और अक्षय को पछाड़ा, IKKA में काम करने के लिए मिले सलमान से भी ज्यादा फीस

सलमान की बोलती बंद

अब सलमान खान ने तीन फोटो शेयर करके सभी का मुंह बंद कर दिया है। सलमान ने सिक्स पैक एब्स के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि कुछ हासिल करने (Salman Khan New Look) के लिए कुछ छोड़ना पड़ता है.. ये बिना छोड़े है। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया में अंगार मचा दिया है। सलमान खान के फैंस कह रहे है कि बॉक्स ऑफिस का सुलतान एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित करने आ रहा है।

READ MORE: यश भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या, यश की ‘टॉक्सिक’ से डर गए रणबीर और आलिया, नई फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की रिलीज डेट बदली

सिकंदर ने फैंस को किया निराश

गौरतलब है कि सलमान खान को अंतिम बार सिकंदर फिल्म मे देखा गया था। जिसे साउथ के स्टार डायरेक्टर ए आर मुरूगदास ने डायरेक्ट किया था। रिलीज (Salman Khan New Look) से पहले इस फिल्म की काफी ज्यादा हाईप थी लेकिन खराब स्क्रीन प्ले और एक्टर-डायरेक्टर के खराब काम ने सब बिगाड़ दिया। जिसके चलते सिकंदर इंडिया से 130 करोड़ का नेट कलेक्शन भी नहीं कर पाई।

READ MORE: अरे बाप रे… सलमान की इस फिल्म ने होगा तगड़ा एक्शन, तोड़े देगी पठान और जवान का रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *