Saiyaara ने बॉक्स ऑफिस में लाई तबाही, 5 दिनों में ही तोड़ दिया अजय-अक्षय की फिल्मों का रिकॉर्ड

Saiyaara box office collection: अहान पांडे की नई फिल्म सैयारा सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। इस फिल्म को फैंस की ओर से भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म का टाइटल सॉन्ग सुपरहिट हो चुका है। जो इन दिनों सिनेमा प्रेमियों के दिल में छाया हुआ है। शायद यही कारण है कि शुरुआती चार दिनों में ही ईश्वर ने टावर तोड़ कलेक्शन कर लिया है।

पांच दिन में 133 करोड़

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श की माने तो शुरुआती चार दिनों में इस फिल्म ने 130 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फ़िल्म ने अपने पहले दिनi 22 करोड़ दूसरे दिन 26.25 cr, तीसरे दिन 36.25 cr चौथे दिन 24.25 cr और पांचवे दिन 25 cr की कमाई कर ली हैं। कुल मिलाकर फिल्म ने 133.75 cr छाप डाले हैं।

फिल्म का निर्देशन आशिकी 2 , एक विलेन और आवारापन जैसे क्लासिक फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर मोहित सूरी ने किया है। अहान पांडे ने अपनी डेब्यू फिल्म से पिछले एक दशक में आए लगभग सारे हीरोज को पछाड़ दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *