Saiyaara Movie Review : मोहित सूरी की नई फिल्म ने मचाया बवाल, Aneet Padda और Ahaan Panday ने किया तगड़ा काम, जानें कैसे है ये मूवी

Saiyaara Movie Review : लंबे इंतजार के बाद फाइनली मोहित सूरी की नई फिल्म सैयारा सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म को फैंस कि ओर से तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म का टाइटल सांग काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था। वहीं फिल्म के ट्रेलर को भी लोगों ने खूब पसंद किया था।

अहान पांडे का तगड़ा डेब्यू

सैयारा फिल्म के जरिए यशराज बैनर ने दो नई स्टार्स को बॉलीवुड में लॉन्च किया है। सैयारा में Aneet Padda औरल Ahaan Panday ने तगड़ा (Saiyaara Movie Review) काम किया है। पहली फिल्म होने के बावजूद Aneet Padda और Ahaan Panday ने इमोशनल से लेकर ड्रामा वाले सीन्स में जबरदस्त अभिनय किया है।

इस फिल्म को देखने के दौरान आपको बार यह लगेगा कि मोहित सूरी को इसे सैयारा नहीं बल्कि आशिकी 3 के नाम से रिलीज करना था। फिल्म का प्लॉट और कहानी पूरी तरह से आशिकी फिल्म की याद (Saiyaara Movie Review) दिलाता है लेकिन दोनों कलाकार की मेहनत इसे आशिकी सीरीज से थोड़ा बहुत अलग रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *