Ramyan Movie Cast Fess : नामित मल्होत्रा ने अपने रामायण फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है।इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है । कोई राम बने रणबीर कपूर की तारीफ कर रहा है, तो कोई कह रहा है कि रावण बने यस पूरी फिल्म में गदर मचाएंगे।
इन सबके इतर सनी देओल के हनुमान और सीता बनने वाली साई पल्लवी की भी जमकर तारीफ हो रही है। उनके आलोचक उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। जबकि उनके प्रशंसक उनकी कास्टिंग पर काफी ज्यादा खुश नजर आते रहे है।
इसी बीच फिल्म में स्टार की फीस को लेकर चर्चा हो रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सई पल्लवी ने इस फिल्म में काम करने के लिए 7 करोड़ की फीस ली है। लक्ष्मण बने रवि दुबे को 3 करोड़ की फीस मिली है। वही रॉकिंग स्टार यश को इस फिल्म के लिए डेढ़ सौ करोड़ के आसपास की फीस मिली है।
रामायण फिल्म के दो पाठ के लिए रणबीर कपूर को 120 करोड़ की फीस मिली है वही सनी देओल को ध्रुव पाठ का मिलाकर 60 करोड़ के आसपास की फीस मिली है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का बजट 4000 करोड़ से भी ज्यादा का है।