क्या सच में…! डांस के दीवाने हो जाए तैयार, छत्तीसगढ़ी ठुमका डांस रियलिटी शो का होने वाला है आगाज, चंदन दीप और हेमा शुक्ला करेंगे जज

CG Dance Reality Show: छत्तीसगढ़ की युवा प्रतिभा को नया मंच दिलाने के लिए “छत्तीसगढ़ी ठुमका” नाम का डांस रियलिटी शो जल्द ही आने वाला है। मेकर्स इसे भव्य तरीके से पूरे प्रदेश में लॉन्च करने वाले है। इसी कड़ी में बुधवार रात डांस रियलिटी शो का पोस्टर लॉन्च किया गया।

चंदन दीप, एक्ट्रेस हेमा शुक्ला करेंगे जज

वाणी’s एंड ग्रुप द्वारा प्रस्तुत यह शो छत्तीसगढ़ी ठुमका आधुनिक रियलिटी फॉर्मेट में पेश करेंगे। जिसमें छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य परंपराओं को नई मंच (CG Dance Reality Show) देने का काम किया जाएगा। शो में मुख्य जजेस के रूप में छत्तीसगढ़ फिल्मों के मशहूड डांस मास्टर चंदन दीप, एक्ट्रेस हेमा शुक्ला और सरोज घार्डे नजर आएंगी।

आरजे प्रियाल मिश्रा और डैनियल होस्ट

वहीं आरजे प्रियाल मिश्रा, डैनियल और मैथ्यू डांस रियलिटी शो को होस्ट्स करेंगे। साथ ही प्रतिभागी और दर्शकों के बीच सेतु काम करेंगे। पोस्टर लॉन्च के (CG Dance Reality Show)दौरान आरजे प्रियाल मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ी ठुमका शो में ऊर्जा और उत्साह का ठुमका होगा, जो दर्शकों को बांधे रखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *