Raipur Police Constable Suicide: राजधानी रायपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां अमलीडीह पुलिस कॉलोनी में एक पुलिस कांस्टेबल की फंदे पर लटकी हुई लाश मिली है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। उसकी पहचान कांस्टेबल लक्ष्मीप्रसाद गबेल के रूप में हुई है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
यह पूरा मामला जिले के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। जहां बुधवार सुबह अमलीडीह पुलिस कॉलोनी कांस्टेबल लक्ष्मीप्रसाद गबेल की फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिली है। उसके पास से एक सुसाइड (Raipur Police Constable Suicide) नोट भी बरामद किया गया है। जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ठहराया है।
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कांस्टेबल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज (Raipur Police Constable Suicide) दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक लक्ष्मीप्रसाद गबेल शराब पीने का आदी था। पिछले 17 महीनों से वह पुलिस लाइन से गैर हाजिर चल रहा था।
