‘SIR कोई सुधार नहीं, थोपा गया ज़ुल्म है…’, राहुल गांधी ने भाजपा पर साधा जमकर निशाना, कहा- 3 हफ्तों में 16 BLO की जान चली गई

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने SIR को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि SIR के नाम पर देश भर में अफ़रा-तफ़री मचा रखी है – नतीजा? तीन हफ्तों में 16 BLO की जान चली गई। हार्ट अटैक, तनाव, आत्महत्या – SIR कोई सुधार नहीं, थोपा गया ज़ुल्म है।

चुनाव आयोग पर साधा निशाना

राहुल ने कहा कि ECI ने ऐसा सिस्टम बनाया है जिसमें नागरिकों को खुद को तलाशने के लिए 22 साल पुरानी मतदाता सूची के हज़ारों स्कैन पन्ने पलटने पड़ें। मक़सद साफ़ है – सही मतदाता थककर हार जाए, और vote chori बिना रोक-टोक जारी रहे।भारत दुनिया के लिए अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर बनाता है, मगर भारत का चुनाव आयोग आज भी काग़ज़ों का जंगल खड़ा करने पर ही अड़ा है।

READ MORE: Bihar Election Result: खेसारी लाल और तेजस्वी यादव पीछे, मैथिली ठाकुर 8 हजार वोटों से आगे

सत्ता की रक्षा में लोकतंत्र की बलि है।

अगर नीयत साफ़ होती तो लिस्ट डिजिटल, सर्चेबल और मशीन-रीडेबल होती – और ECI 30 दिन की हड़बड़ी में अंधाधुंध काम ठेलने के बजाय उचित समय ले कर पारदर्शिता और जवाबदेही पर ध्यान देता। SIR एक सोची-समझी चाल है – जहां नागरिकों को परेशान किया जा रहा है और BLOs की अनावश्यक दबाव से मौतों को “कॉलैटरल डैमेज” मान कर अनदेखा कर दिया है।यह नाकामी नहीं, षड़यंत्र है – सत्ता की रक्षा में लोकतंत्र की बलि है।

READ MORE: बिहार में हो गया खेला… RJD-JDU नहीं इस पार्टी के कैंडिडेट सबसे आगे, क्या 2025 में बदल जाएगा राज्य का पूरा समीकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *