पहलगाम हमले को लेकर पीएम मोदी का बड़ा बयान, विपक्ष को लेकर क्या कहा जानिए

नेशनल। पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम में हुए क्रूर अत्याचार और नरसंहार ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। दलगत स्वार्थों को दरकिनार करते हुए, देशहित में, हमारी अधिकांश पार्टियों के प्रतिनिधियों ने दुनिया के कई देशों में जाकर एक स्वर में, दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करने का एक बेहद सफल अभियान चलाया।

देश फ्रेजाइल फाइव के दौर से गुज़र रहा था

पीएम ने कहा कि मैं उन सभी सांसदों, सभी दलों की सराहना करना चाहता हूं, जिन्होंने राष्ट्रहित में इस महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम दिया है और इससे देश में एक सकारात्मक माहौल बना है। आर्थिक क्षेत्र में, जब 2014 में आप सभी ने हमें ज़िम्मेदारी दी थी, तब देश फ्रेजाइल फाइव के दौर से गुज़र रहा था। 2014 से पहले, हम वैश्विक अर्थव्यवस्था में दसवें नंबर पर थे।

आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है। 2014 से पहले देश में एक समय ऐसा भी था जब मुद्रास्फीति की दर दहाई अंक में थी। आज, यह दर घटकर लगभग दो प्रतिशत रह गई है, जिससे देश के आम लोगों के जीवन में राहत और सुविधा आई है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *