Phalodi Road Accident: राजस्थान के फलोदी में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर जोधपु बीकानेर के कोलायत के दर्शन करके लौच रही थी। इसी दौरान उनकी गाड़ी भारतमाला एक्सप्रेस वे पर सड़क किनारे खड़े ट्राले टकराई गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि 18 लोगों की मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया।
18 लोगों की दर्दनाक मौत
यह पूरा मामला जिले के मतोड़ा थाना क्षेत्र का है। जहां बीकानेर के कोलायत दर्शन करके लौट रही श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर भारतमाल एक्सप्रेसवे पर खड़ी ट्राले (Phalodi Road Accident) से जा टकरा गई। जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 18 लोगों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
READ MORE: असफलता खा गई जिंदगी… UPSC की तैयारी कर रही युवती ने कर लिया सुसाइड, इस बात से थी परेशान
पूरे समाज में शोक की लहर
बताया जा रहा है कि सभी मृतक माली समाज के श्रद्धालु थे। घटना के बाद पूरे समाज में शोक की लहर फैल गई। घायल हुए चार लोगों को प्राथमिक (Phalodi Road Accident) इलाज के बाद जोधपुर भेजा गया है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 👮 राहत- बचाव कार्य चलाया गया।
पीएम मोदी ने जताया दुख
वहीं मामला संज्ञान में आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताया। इस दौरान पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
