फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका! महाभारत में ‘कर्ण’ का किरदार निभाने वाले पंकज धीर का निधन

Pankaj Dheer Passed Away: फिल्म और टीवी जगत को एक और बड़ा झटका लगा है। टीवी सीरियल महाभारत में दानवीर कर्ण का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का आज निधन हो गया। पंकज धीर लंब समय से बीमार चल रहे थे। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। अभिनेता के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

80 और 90 के दशक के मशहूर अभिनेता

पंकज धीर न सिर्फ टीवी जगत के मशहूर अभिनेता रहे बल्कि हिंदी फिल्मों में भी उन्होंने अभिनय का लोहा (Pankaj Dheer Passed Away) मनवाया। अस्सी और नब्बे के दशक में पंकज धीर ने एक से बढ़कर एक हिंदी फिल्मों में काम किया है। इस दौरान उन्होंने विलेन, कैरेक्टर आर्टिस्ट और कुछ फिल्मों में लीड रोल भी प्ले किया। फिल्मों के अलावा वो थियेटर में भी काफी ज्यादा सक्रिय रहते थे। पंकज धीर रंगमंच के बहुत बड़े अभिनेता थे।

READ MORE ;ये फिल्म सब को खा जाएगी…! दीवाली में ये FILM मचाएगी धमाल, टीजर और गाने देखकर फैंस हुए पागल

कर्ण के किरादर में छाए

1988 में आई बीआर चोपड़ा की महाभारत में उन्होंने दानवीर कर्ण का रोल प्ले किया था। इस किरदार में पंकज धीर ने जान फूंक दी थी। कर्ण के किरदार को उन्होंने छोटे पर्दे पर पूरी (Pankaj Dheer Passed Away) तरह से जीवंत कर दिया था। आज भी लाखों लोग उन्हें कर्ण के नाम से ही जानते थे। समय बीतने के बाद ढेर सारी महाभारत बनी लेकिन पंकज धीर के कर्ण के किरदार को कोई टक्कर नहीं दे पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *