Dharmendra Prayer Meeting: हिंदी सिनेमा के सदाबहार सुपरस्टार धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। 24 नवंबर को उन्होंने अपने घर में अंतिम सांस ली। देओल परिवार ने आज उनके शुभचिंतकों के लिए प्रार्थना संभा का आयोजन किया था। जिसमें हिंदी सिनेमा जगत के कई बड़े एक्टर्स शामिल हुए। जिनमें सलमान, शाहरूख, जैकी, अभिषेक, ऐश्वर्या, करण जौहर, शरमन जोशी और मुकेश खन्ना शामिल हुए थे।
मुकेश खन्ना ने धर्मेद्र को दी श्रद्धांजलि
अभिनेता मुकेश खन्ना ने देओल परिवार द्वारा अभिनेता धर्मेंद्र के लिए आयोजित प्रार्थना सभा पर कहा कि एक बहुत अच्छा इंसान हमें छोड़कर चला गया। जिसके बारे में किसी (Dharmendra Prayer Meeting) ने कभी कुछ नेगेटिव नहीं कहा… उनका व्यक्तित्व सकारात्मक था, उनका व्यवहार अच्छा था, वे जितने बड़े स्टार थे उससे कहीं ज़्यादा अच्छे इंसान था। उनमें जो इंसानियत थी, वह किसी और में नहीं।
READ MORE: वह मेरे लिए… हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के लिए लिखा ऐसा पोस्ट, पढ़कर आंखों से आंसू जाएंगे
हेमा मालिनी ने लिखा भावुक संदेश
इधर, हेमा मालिनी ने लिखा कि धरम जी❤️ वह मेरे लिए बहुत कुछ थे। प्यारे पति, हमारी दो बेटियों, ईशा और अहाना के प्यारे पिता, दोस्त, फिलॉसफर, गाइड, कवि, ज़रूरत के हर समय मेरे ‘गो टू’ इंसान असल में, वह मेरे लिए सब कुछ थे! और हमेशा अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ रहे हैं। उन्होंने अपने आसान, दोस्ताना व्यवहार से मेरे परिवार के सभी सदस्यों (Hema Malini emotional post) को अपना (Dharmendra Prayer Meeting) बना लिया था, हमेशा उन सभी में प्यार और दिलचस्पी दिखाते थे।हेमा मालिनी ने आगे लिखा कि एक पब्लिक पर्सनैलिटी के तौर पर, उनका टैलेंट, उनकी पॉपुलैरिटी के बावजूद उनकी विनम्रता…
