MS Dhoni New MOVIE: भारतीय टीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते है। कभी अपने यूनिक हेयर स्टाइल तो कभी अपने कुछ पुराने डिसीजन को लेकर लेकिन इस बार धोनी एक फिल्म को लेकर चर्चा में है। जिसमें धोनी बॉलीवुड एक्टर आर माधवन के साथ धुंआदार एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे है।
सोशल मीडिया में छाया वीडियो
आर माधवन ने जैसे ही यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर किया तो यह आग की तरह पूरे सोशल मीडिया में छा गया। क्रिकेट के मैदान में अपने प्रतिद्वंदी (MS Dhoni New MOVIE) टीम को चारों खाने के चित्त करने के बाद अब धोनी अपने दुश्मनों के साथ-साथ दो-दो हाथ करते हुए दिखाई दे सकते है। कैप्टन कुल का यह अंदाज लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
फैंस कर रहे जमकर कमेंट
हालांकि अभी तक यह क्लियर नहीं हुआ है कि ये किसी फिल्म का है या फिर किसी एड का वीडियो है। आर माधवन ने अपने इंस्टाग्राम में इस क्लिप को (MS Dhoni New MOVIE) शेयर करते हुए लिखा कि ‘एक मिशन। दो फाइटर। तैयार हो जाइए एक खतरनाक और धमाकेदार चेज की शुरुआत होने वाली है। ‘द चेज’ टीजर आउट नाउ। निर्देशक: वासन बाला।