छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से मानवीय रिश्तों को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक जीवन देनी वाली मां है, अपनी कलेजे के टुकड़े की कातिल बन गई। कलयुगी ने मां ने जन्म के तुरंत बाद नवजात को ममता से दुलारने के बजाय बीच सड़क में फेंक दिया। जिससे उसकी बीच सड़क में मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गई।
राजगुरू गांव का यह मामला
यह पूरा मामला जिले के अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के पिपरिया के राजगुरू गांव का है। जहां एक महिला ने पहले गर्भपात कराया और उसके बाद नवजात को सड़क में फेंक दिया। रास्ते से गुजरने वाले लोगों की नजर जैसे ही उस पर पड़ी। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लिया और पीएम के लिए भेज दिया।
READ MORE: Dhanteras Puja Vidhi, Muhurat: धनतेरस में ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा, जानिए भगवान धन्वंतरि को खुश करने की विधि
पुलिस ने बताया कि नवजात को बीच सड़क में फेंकने वाली महिला को अरेस्ट कर लिया है। उसके खिलाफ विभिन्न धारोओं में मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, राहगीरों ने बच्चे के शव को गाड़ी से कुचलने से बचाने कि लिए उसके आस-पास पत्थर रख दिए थे। जिसकी एक तस्वीर भी सामने आई है। जिसने सभी को हैरान कर दिया है।
