डर नहीं दहशत हूं…. SRK के बर्थडे में आया king का तबाही टीजर, फैंस बोल- साउथ सिनेमा भी फेल

King Teaser Released: लंबे इंतजार के बाद फाइनली शाहरुख खान की न्यू फिल्म किंग टीजर आ चुका है। जिसे फैंस की ओर से बंपर रिस्पॉन्स मिल रहा हैं। किंग एक एक्शन एडवेंचर्स फिल्म होने वाली है। जिसे भारी भरकम बजट के साथ बनाया जा रहा हैं।

इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्टर कर रहे हैं। जिन्होंने इससे पहले शाहरुख के ( King Teaser Released)साथ पठान नाम की फिल्म बनाई थी। पठान ने सालों बाद एक बार फिर बॉक्स ऑफिस में बादशाहत साबित की थीं । अब दोनों की जोड़ी फिर से किंग के साथ वापसी कर रहे है।

किंग की टीजर शाहरुख के दमदार डायलॉग के साथ होती हैं। SRK बोलते है डर नहीं ( King Teaser Released) दहशत हु तो पूरा माहौल बन जाता हैं। किंग के टीजर में SRK का डायलॉग और अनिरुद्ध का बैकग्राउंड म्यूजिक इसे सुपरहिट बनाने का काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *