Kharun Par Trailer: छत्तीसगढ़ी सिनेमा की बहू प्रतिक्षित फिल्म खारुन पार का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसे फैंस की ओर से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। यह फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है।
Kharun Par Trailer: खारुन पार फिल्म में क्रांति दीक्षित, एवरग्रीन विशाल, शील वर्मा, एल्सा घोष और राया डिंगोरिया जैसी एक्ट्रेस दिखाई देने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर थ्रिलर और सस्पेंस से भरा पड़ा है। फिल्म के डायरेक्टर ने काफी स्मार्ट तरीके से इसका ट्रेलर को कट किया है। जिसे देखने के दौरान आपको फिल्म के बारे में काफी कम जानकारी मिलती है।
Kharun Par Trailer: खारुन पार को छत्तीसगढ़ की पहली सस्पेंस थ्रिलर फिल्म के रूप में प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है।