Jailer 2 Release Date : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत 12 दिसंबर को अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे। उनके जन्मदिन के अवसर पर जेलर 2 से जुड़ा एक बड़ा अपेडट सामने आने वाला है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा कि 12 दिसंबर को जेलर 2 का एक करारा टीजर आ सकता है। साथ ही इसी टीजर में मेकर्स इसके रिलीज डेट का भी ऐलान कर सकते है।
2026 में रिलीज के लिए शेड्यूल
जेलर 2 साल 2026 में रिलीज होने के लिए शेड्यूल है। इस फिल्म का डायरेक्शन साउथ के मशहूर डायरेक्शन नेल्सन दिलीप कुमार कर रहे है। नेल्सन दिलीप कुमार ने ही इस जेलर का पहला पार्ट बनाया था। साल 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म ने साउथ में तहलका मचा दिया था और दुनियाभर(Jailer 2 Release Date) से 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। फिल्म रजनीकांत एक रिटायर कॉप के किरदार में नजर आए थे।
75 साल का हीरो मचाएगा धमाल
बताया जा रहा है कि जेलर 2 को पहले पार्ट की तुलना और ज्यादा स्केल के साथ बनाया गया है। इस बार फिल्म में एसजे सूर्या विलेन के रोल में दिखाई देंगे। साथ ही डॉ शिवराज कुमार और मलयाली (Jailer 2 Release Date) सुपरस्टार मोहन लाल का भी इस फिल्म में सुपर कैमियो होगा। फिल्म में नंदबुरी बालाकृष्ण भी कैमियों करने वाले थे लेकिन उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया।
तमिल सिनेमा की लास्ट होप
जेलर 2 को 350 करोड़ के बजट के साथ बनाया जा रहा है। इस फिल्म के लिए रजनीकांत ने 100 करोड़ से भी ज्यादा का फीस लिया है। जेलर 2 को तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म माना जा (Jailer 2 Release Date) रही है क्योंकि ये फिल्म 1 हजार करोड़ का बिजनेस कर सकती है। यदि यह फिल्म हजार करोड़ का बिजनेस नहीं करती तो तमिल सिनेमा को फिर से हजार करोड़ी फिल्म के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
